रुद्राभिषेक कार्यक्रम


नाथ नगरी धाम पैदल परिक्रमा दिनांक १५ अगस्त २०१३ को प्रातः ६. ०० बजे बाबा श्री त्रिवटी नाथ मंदिर से धर्मकांटा चौराहा होते हुए दिव्य प्रकाश प्रेस मॉडल टाउन होते हुए संजय नगर दुर्गा नगर कॉलोनी होते हुए बाबा बनखंडी नाथ पहुचेगी। यहाँ से बाबा पशुपति नाथ मंदिर से सैटेलाइट, खुर्रम गौटिया कैट वी आई बाजार सदर बाजार होते हुए बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिर पहुचेंगे यहाँ से कैट जंक्शन रोड होते हुए सुभाष नगर पुलिया से बाबा तपेश्वर नाथ, और यहाँ से बाबा मढीनाथ सिटी किला ओवर ब्रिज के नीचे से होते हुए बाबा अलखनाथ मंदिर पर पहुचकर यात्रा का विश्राम होगा 

नाथनगरी बरेली धाम के आधार स्तम्भ शिवालयों पर आयोजित श्रंखलाबद्ध
 रुद्राभिषेक कार्यक्रम 
में समस्त शिवभक्त सादर आमन्त्रित हैं। 
............................................................................................................
   बाबा त्रिवटीनाथ (दिनांक 08-07-2013, सोमवार)   
            बाबा त्रिवटीनाथ पर रुद्राभिषेक हेतु यात्रा प्रात : 6 बजे शि. का. मन्दिर सेठ गिरधारी लाल श्यामगंज से प्रारम्भ   होकर गंगापुर चौराहा, मूर्ति नर्सिंग होम, मैकनियर रोड, सुद धर्मकाटा होते हुए त्रिवटीनाथ मन्दिर पर रुद्राभिषेक के पश्चात यात्रा का विश्राम होगा।  
...................................................................................................................................................................

   बाबा अलखनाथ (दिनांक 15-07-2013, सोमवार)   
            बाबा अलखनाथ पर रुद्राभिषेक हेतु यात्रा प्रात : 6 बजे शि. का. मन्दिर सेठ गिरधारी लाल श्यामगंज से प्रारम्भ होकर साहू गोपीनाथ, मठ की चौकी, शिवाजी मार्ग, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, साहूकारा गेट, किला होते हुए अलखनाथ मन्दिर पर रुद्राभिषेक के पश्चात् यात्रा का विश्राम होगा।
...................................................................................................................................................................

   बाबा मढ़ीनाथ (दिनांक 22-07-2013, सोमवार)   
            बाबा अलखनाथ पर रुद्राभिषेक हेतु यात्रा प्रात : 6 बजे शि. का. मन्दिर सेठ गिरधारी लाल श्यामगंज से प्रारम्भ होकर साहू गोपीनाथ, सिकलापुर, रोडवेज, सिविल लाइन्स, हनुमान मन्दिर, पटेल चौक, चौपुला रोड, सिटी होते हुए मढ़ीनाथ मन्दिर पर रुद्राभिषेक के पश्चात् यात्रा का विश्राम होगा।
...................................................................................................................................................................

   बाबा तपेश्वरनाथ (दिनांक 29-07-2013, सोमवार)   
            बाबा तपेश्वरनाथ पर रुद्राभिषेक हेतु यात्रा प्रात : 6 बजे शि. का. मन्दिर सेठ गिरधारी लाल श्यामगंज से प्रारम्भ होकर कालीबाड़ी, पटेल चौक, चौपला, चौपला चौराहा से चौपला ब्रिज, बदायूँ रोड से सुभाषनगर होते हुए तपेश्वरनाथ मन्दिर पर रुद्राभिषेक के पश्चात् यात्रा का विश्राम होगा।
...................................................................................................................................................................

   बाबा धोपेश्वरनाथ (दिनांक 05-08-2013, सोमवार)   
            बाबा धोपेश्वरनाथ पर रुद्राभिषेक हेतु यात्रा प्रात : 6 बजे शि. का. मन्दिर सेठ गिरधारी लाल श्यामगंज से प्रारम्भ होकर कालीबाड़ी, संजय कम्युनिटी हॉल, रामपुर गार्डन से अन्दर होते हुए प्रभा टाकीज से चौकी चौराहा, सिविल लाइन्स, आयुक्त कार्यालय, दैनिक जागरण प्रेस, कैन्ट, बी. आई. बाजार, सदर बाजार, होते हुए धोपेश्वरनाथ मन्दिर पर रुद्राभिषेक के पश्चात् यात्रा का विश्राम होगा।
...................................................................................................................................................................

   बाबा वनखंडीनाथ (दिनांक 12-08-2013, सोमवार)   
            बाबा वनखंडीनाथ  पर रुद्राभिषेक हेतु यात्रा प्रात : 6 बजे शि. का. मन्दिर सेठ गिरधारी लाल श्यामगंज से प्रारम्भ होकर श्यामगंज चौराहा, शाहदाना, माडल टाउन चौकी, संजयनगर, दुर्गानगर होते हुए वनखंडीनाथ  मन्दिर पर रुद्राभिषेक के पश्चात् यात्रा का विश्राम होगा।
...................................................................................................................................................................

   बाबा पशुपतिनाथ (दिनांक 19-08-2013, सोमवार)   
            बाबा पशुपतिनाथ पर रुद्राभिषेक हेतु यात्रा प्रात : 6 बजे शि. का. मन्दिर सेठ गिरधारी लाल श्यामगंज से प्रारम्भ होकर शाहदाना से वैध जी दूध वाले, पुराना शहर, जगतपुर पुलिस चौकी, यूनिवर्सिटी होते हुए पशुपतिनाथ मन्दिर पर रुद्राभिषेक के पश्चात् यात्रा का विश्राम होगा।
...................................................................................................................................................................
  • कृपया समय से पन्द्रह मिनट पूर्व पधारें।
  • कृपया यात्रा में स्वयं के वाहनों (स्कूटर, मोटर साइकिल) सहित सम्मिलित हों।
-:-

*

*

*

*