Home

 

          आध्यात्मिक एवं पौराणिक धरोहरों से समृध्द बरेली नगरी जिसके अधिपति स्वयं परमपिता भगवान शिव हैं आदि काल से ऋषी मुनि व तपस्वियों की आस्था का प्रमुख केन्द्र रही है। कहते हैं जहाँ परमपिता स्वयं निवास करते हैं वहाँ सभी दैवीय शक्तियाँ निवास करने को आतुर रहती हैं और उस स्थान पर दैवीय कृपा सदा विधमान रहती है।
            नाथनगरी बरेली निवासियों का परम सौभग्य है कि वो ऐसी नगरी में निवास करते हैं जिसकी सभी दिशायें भगवान शिव के विभिन्न रूपों से आच्छादित हैं। नगर की हर दिशा में स्थित ये शिवालय वास्तव में नगर की सुर  सुरक्षा चौकियाँ हैं जिनमें विराजकर बाबा भोले नाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण कर जनमानस की सुरक्षा व कल्याण कर रहे हैं।
            बाबा की अपार कृपा के कारण ही नाथनगरी बरेली अपने शान्त एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए विश्वविख्यात है, साथ ही शिव भक्तों का अटूट विश्वास है कि बाबा की कृपा के कारण ही नाथनगरी बरेली प्राकृतिक आपदाओं से सदा मुक्त कर रही है और आगे भी रहेगी।
कवि डॉ० रंजन विशद नाथनगरी  की महिमा कुछ यूँ बयाँ करते हैं :-

 -: कोई नहीं अनाथ है :- 





*

*

*

*